शनिवार को डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच बन कर तैयार हुई ब्रॉड गेज रेल लाईन पर पहली डेमू रेल शुरू
–गोपेंद्र नाथ भट्ट –
नई दिल्ली।दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग के आदिवासी बहुल वागड़ अंचल में रेल इतिहास का एक नया अध्याय शनिवार को डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच बन कर तैयार हुई ब्रॉड गेज रेल लाईन पर पहली डेमू रेल शुरू होने के साथ ही प्रारम्भ हुआ।
डेमू रेल को राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, गुजरात के सांबरकाठा क्षेत्र के सांसद पीर सिंह राठौड़ और रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने हरी झंडी दिखाई।
यह ट्रेन डूंगरपुर से रवाना होकर अहमदाबाद के असारवा स्टेशन तक चलेंगी। इस रुट के 190 किलोमीटर के सफर में यह ट्रेन हिम्मतनगर समेत 24 स्टेशन पर रुकेगी।
उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा से सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर ने कहा कि आमान परिवर्तन के लिए इस मार्ग पर पाँच साल पूर्व बंद हुई ट्रेन फिर से ब्रॉड गेज पर शुरू होने से डूंगरपुर को नई रेल लाईन की सौगात मिल गई है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल डूंगरपुर से गुजरात जाने वाले कामगार लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।सस्ते किराये में लोग गुजरात तक का आरामदायक सफर कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि डूंगरपुर से चलने वाली इस रेल का समय सुबह कराने का काम बाकी रह गया है, लेकिन जल्दी ही इस बारे में रेल मंत्री से बात कर समय परिवर्तन का भी प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बाँसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि वागड़वासियो के इंतज़ार की घड़ियां समाप्त होने के साथ ही अब इस क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुल गए है।
उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से डूंगरपुर-हिम्मतनगर के मध्य हुए आमान परिवर्तन खण्ड पर डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से प्रथम सवारी गाड़ी रवाना हुई है और उम्मीद है कि आगामी मार्च तक उदयपुर से डूंगरपुर के बीच ब्रॉड गेज का अधूरा पूरा काम पूरा होते ही उदयपुर-अहमदाबाद वाया डूंगरपुर-हिम्मत नगर नई बड़ी लाईन पर और भी रेल गाड़ियाँ चलनी शुरु होंगी।
समारोह में मौजूद सांसदों ने इस रेल खंड पर रेलगाड़ी शुरू किए जाने की मंज़ूरी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। सांसदों ने डूंगरपुर से बिच्छीवाडा तक यात्रा कर साथी यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
17 जनवरी सोमवार से यात्रियों को रविवार को छोड़ मिलेगी नियमित सेवाएँ
इस डेमू ट्रेन का उदघाट्न होने के बाद 17 जनवरी सोमवार से यह ट्रेन यात्रियों के लिए सप्ताह में छह दिनों नियमित रूप से चलेंगी और डूंगरपुर स्टेशन से यह रेल रोजाना 2 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर सायं 7 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी प्रकार असारवा स्टेशन से सोमवार से शनिवार को यह ट्रेन सुबह 10 बजे चल कर दोपहर ढाई बजे डूंगरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।रविवार को यह रेल नही चलेगी।